Tuesday, October 7सही समय पर सच्ची खबर...

UP: महिला के सिर पर थूकने वाले हेयर ड्रेसर जावेद हबीब और उसके बेटे के काले कारनामे..20 मुकदमें

in-sambhal-casefiled against hairdresser-javedhabib and his son-of-fraud

समरनीति न्यूज, लखनऊ: मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने वाले विवादित हेयर ड्रेसर जावेद हबीब के काले कारनामे सामने आए हैं। दर्जनों ने लोगों ने ठगी के आरोप लगाते हुए मुकदमें दर्ज कराए हैं। संभल जिले में जावेद और उसके बेटे तथा सहयोगी के खिलाफ 20 मुकदमें अबतक दर्ज हो चुके हैं। पुलिस भी इतने बड़े पैमाने पर शिकायतों से हैरान हैं। आरोप है कि जावेद ने निवेश के नाम पर लोगों को करोड़ों का चूना लगाया है।

काम से ज्यादा बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित है जावेद

दरअसल, आरोप हैं कि जावेद हबीब और उसके बेटे औनस ने सहयोगी के साथ मिलकर संभल व आसपास के लोगों को निवेश के नाम पर ठगा। उनसे करोड़ों रुपए लिए। बताते चलें कि मुजफ्फरनगर में महिला के सिर पर थूकने जैसी बेहूदी हरकतों के लिए चर्चित जावेद के खिलाफ पुलिस जांच में जुट गई है।

निवेश के नाम पर लगाया लोगों को करोड़ों का चूना

पीड़ितों ने अबतक 20 लोग मुकदमें कराए हैं। पीड़ितों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। बताते हैं कि कुल 35 ठगी का शिकार लोग सामने आ चुके हैं। अभी इनकी संख्या बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR

कहा जा रहा है कि जावेद ने इन लोगों को कॉइन में निवेश के नाम पर धोखा देकर ठगा है। पीड़ितों के अनुसार संभल और उसके आसपास के के सैकड़ों लोगों से लगभग 5 करोड़ रुपए की ठगी का अंदेशा है।

इन पीड़ितों ने लिखाए मुकदमें-जांच में जुटी पुलिस

उधर, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई का कहना है कि असमोली थाना क्षेत्र के गांव मदाला निवासी सुहेब, मदाला फत्तेहपुर निवासी अजीम, अकबरपुर गहरा निवासी आगोशे चमन,

ये भी पढ़ें: UP : करना था जीभ का इलाज, कर दिया खतना, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के आदेश

हुमा फराज और नखासा थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर देव निवासी अंसार हुसैन की तहरीर पर मुकदमें हुए हैं। जांच की जा रही है।

संभल व आसपास के दर्जनों लोगों बनाया ठगी का शिकार

जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई होगी। मालूम हो जावेद हबीब और उसके बेटे समेत सहयोगी पर पहला मुकदमा 24 सितंबर को हुआ था। इसके बाद लोगों ने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास शिकायतें लेकर पहुंचे।

12 दिन में दर्ज हो चुके हैं 20 मुकदमें, फ्राॅड का बड़ा मामला

12 दिन में 20 मुकदमें हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि जावेद और उसके बेटे पर सहयोगी से मिलकर लोगों से एफएलसी कॉइन में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपए ठगने के आरोप हैं। लोगों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो पुलिस के पास पहुंचे।

ये भी पढ़ें: UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR

UP: पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी और बेटे पर मुकदमा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर FIR

यूपी में 4 IPS के तबादले, कानपुर पुलिस आयुक्त बने रघुवीर लाल

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान, दो चरणों में मतदान-14 को परिणाम

UP: दो पुलों के बीच हवा में बस लटकी…यात्रियों की जान अटकी-बड़ा हादसा टला