Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow: सपा कार्यालय के पास आत्मदाह का प्रयास…दानिश, वसीम से था परेशान

Lucknow youth Attempted to self immolation near SP office

सुभाष शुक्ला, लखनऊ: लखनऊ में आज अलीगढ़ के व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। घटना गौतमपल्ली क्षेत्र में विक्रमादित्य मार्ग तिराहा की है। यहां से कुछ दूरी पर समाजवादी पार्टी का कार्यालय है। पीड़ित ने दानिश, वसीम और नाजिम आदि लोगों पर 6 लाख रुपए हड़पने और धमकाने का आरोप लगाया है। कहा कि पुलिस उसकी नहीं सुन रही है, इसलिए परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है।

अलीगढ़ के रहने वाले हैं योगेंद्र

उनका कहना है कि आरोपियों ने उनके 6 लाख रुपए हड़प लिए। लगातार धमकियां दे रहे हैं। पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए उसने यह कदम उठाया है। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे अलीगढ़ के योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) पुत्र गोवर्धन ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाल लिया।

पुलिस कार्रवाई न होने से थे परेशान

वह अपने भाई गुड्डू और एक महिला के साथ लखनऊ पहुंचे थे। पुलिस ने समय रहते किसी तरह आग बुझाई। फिर ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने कहा कि मोहल्ले के दानिश, वसीम, नाजिम पुत्र शमीम अहमद और मास्टर सट्टेबाजी करते हैं। उससे 6 लाख रुपए ले चुके हैं। वापस मांगने पर आरोपी गाली-गलौज करते हुए धमकियां देते हैं। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल का कहना है कि गौतमपल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताते चलें कि कुछ ही दिन पहले सीएम आवास के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें: सीएम आवास के सामने युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया 

ये भी पढ़ें: लखनऊ: नौकरानी तो नहीं PWD रिटायर अभियंता की हत्या का वजह? दो दिन से रुकी थी घर में.. 

सीएम आवास के सामने युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

Lucknow: फर्जी IAS गिरफ्तार-6 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद, पढ़ें पूरी खबर..

लखनऊ: नौकरानी तो नहीं PWD रिटायर अभियंता की हत्या का वजह? दो दिन से रुकी थी घर में..

Breaking: सीतापुर में भीषण हादसे में भाजपा नेता के बहनोई समेत तीन लोगों की मौत

यूपी: मऊ विधायक अब्बास अंसारी की विधायकी बहाल, कोर्ट से राहत

लखनऊ: ABVP कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पुतला फूंका-मुर्दाबाद के लगाए नारे