समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में आज मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव के पास कार की टक्कर से बाइक सवार कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शहर के बंगालीपुरवा में है घर
बताया जाता है कि शहर के बंगालीपुरवा में रहने वाले सुंदर सिंह (65) कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष थे। आज सुबह बाइक से अपने पैतृक गांव लामा जा रहे थे। इसी बीच महोखर के पास बुदेलखंड एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन पर सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी होने पर परिवार के लोग उठाकर मेडिकल कालेज ले गए।
अधिवक्ताओं में शोक की लहर
वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि हादसे के बाद कार चालक मौके से वाहन लेकर भाग निकला। मृतक के रिश्तेदार महेश सिंह तोमर का कहना है कि वह कमिश्नरी में अधिवक्ता थे। वह कमिश्नरी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनकी मौत की खबर से अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता महादेव सिंह चंदेल, वरिष्ठ अधिवक्ता कपूर सिंह, अशोक पाठक, अधिवक्ता विमल सिंह, विजय बहादुर सिंह, राजेंद्र परिहार, विवेक सिंह आदि ने घटना पर दुख जताया है।
ये भी पढ़ें: बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना
बांदा में पुलिस भर्ती के नाम पर 35 लाख की ठगी-जौनपुर के 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा
Banda: महिला की मौत से उठे सवाल, हत्या का आरोप-पति ने कही यह बात..
बांदा में दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने 3 आरोपियों को पकड़कर धुना
UPSSSC PET Exam 2025: यूपी में 6 और 7 सितंबर को होगी PET परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर..
बांदा गणेश महोत्सव में “रामायणम” कथक नृत्य नाटिका ने सबका मनमोह लिया
चित्रकूट में एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों में चलीं गोलियां-दो बदमाश और सिपाही घायल