

समरनीति न्यूज, लखनऊ: पश्चिमी यूपी के बिजनौर में आज एक बड़ी दर्दनाक घटना हो गई। पंपिंग सेट का पट्टा चढ़ाने के लिए कुएं में उतरे तीन भाइयों की दम घुटने से मौत हो गई। बताते हैं कि मोटर कुएं के ऊपर रखी थी, जबकि पंप नीचे लगा था। पंप का पट्टा उतरने से एक-एक कर तीनों भाई कुएं में उतरे। मगर जहरीली गैस से तीनों बेहोश होकर वहां गिर गए। घटना से वहां हड़कंप मच गया।
सरकथल गांव की घटना
जानकारी के अनुसार, सरकथल गांव के छत्रपाल सिंह (25) अपने चचेरे भाई हिमांशु और सगे भाई कशिश उर्फ छोटू के साथ ट्यूबवेल पर गए थे। वहां छत्रपाल मोटर का पट्टा चढ़ाने के लिए कुएं में उतरे थे। बताते हैं कि लगभग 20 फीट गहरे कुएं में बेहोश होकर गिर गए।
ये भी पढ़ें: CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां
तुरंत ही उन्हें बचाने के लिए बाकी दोनों भाई भी एक-एक कर नीचे उतरे। वे भी गिरकर बेहोश हो गए। वहां मौजूद धर्मवीर ने शोर मचाकर आसपास के लोगों बुलाया। ग्रामीणों ने किसी तरह तीनों को बाहर निकाला। नूरपुर अस्पताल में डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीन भाइयों की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। पुलिस का कहना है कि विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें: अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम
बिजनौर पहुंचे सीएम योगी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी की दिवंगत मां को दी श्रद्धांजलि
UP: जेलर समेत 4 जेलकर्मी सस्पेंड, हत्यारोपी के फरार होने पर सख्त एक्शन
अमरोहा में बड़ा हादसा, पति-पत्नी और बेटे की मौत-परिवार में कोहराम
Bijnor: एसडीएम को जान से मारने की धमकी-15 लाख की रंगदारी मांगी
CO अनुज चौधरी का प्रमोशन-ASP बने, संभल में एक बयान से पाई थीं सुर्खियां
Bijnor: दो भाइयों की बुग्गी के नीचे दबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम