Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

उठक-बैठक लगाने वाले IAS रिंकू सिंह का 36 घंटे में तबादला, पढ़ें पूरा मामला.. 

IAS RinkuSingh who did sit-ups in Shahjahanpur was transferred within 36 hours

समरनीति न्यूज, लखनऊ: शाहजहांपुर के पुवायां के एसडीएम आईएएस अधिकारी रिंकू सिंह को अपनी ज्वाइनिंग के 36 घंटे के भीतर हटा दिया गया। इसकी वजह उनका वकीलों के बीच उठक-बैठक लगाते वीडियो वायरल होना बताया जा रहा है। इस वीडियो से आईएएस रिंकू सिंह काफी सुर्खियों में आए गए। हालांकि, शासन ने उन्हें 36 घंटे के भीतर ही हटा दिया। अब उनको राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया है।

वकीलों के बीच ऊठक-बैठक लगाते वायरल हुआ था वीडियो

बताया जाता है कि रिंकू सिंह राही ने 28 जुलाई को पुवायां में बतौर एसडीएम पदभार संभाला। 29 जुलाई तहसील के दफ्तरों का निरीक्षण करने के बाद धरना दे रहे वकीलों के पास पहुंचे। वहां वकीलों ने उन्हें बताया कि तहसील परिसर में बने शौचालय बेहद गंदे पड़े हैं। इसलिए उन लोगों को मजबूरन खुले में लघुशंका करनी पड़ती है।

देशभर में हुई थी वीडियो की चर्चा-शासन ने भी लिया संज्ञान

ऐसे में एसडीएम ने कहा कि वह तहसील के बड़े अधिकारी हैं। वह इसकी जिम्मेदारी लेते हैं। इसके बाद एसडीएम ने वकीलों के सामने कान पकड़कर उठक-बैठक लगाईं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद देशभर में इसकी चर्चा हुई। शासन ने भी मामले का संज्ञान लिया। रिपोर्ट मिलने के बाद रिंकू सिंह राही को एसडीएम पद से हटाकर राजस्व परिषद लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: मौलाना साजिद की थप्पड़ों से पिटाई-डिंपल यादव पर दिया था बेशर्मी भरा बयान 

ये भी पढ़ें: निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!

निपट गए बांदा ADM राजेश वर्मा, गंभीर आरोप-विवादित कार्यकाल और अस्पताल में पार्टनरशिप..!