समरनीति न्यूज, लखनऊ: नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने दो निजी मीडिया संस्थानों के न्यूज एंकरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने निजी चैनल प्रबंधन के वरिष्ठों से ब्लैकमेलिंग कर 65 करोड़ रंगदारी मांगी। मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद दोनों को आज गिरफ्तार कर जिला अदालत में पेश किया गया। वहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मामला थाना सेक्टर-58 क्षेत्र का है।
शाजिया निजी चैनल और आदर्श राष्ट्रीय अखबार के डिजिटल विंग में एंकर
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक न्यूज चैनल की एंकर शाजिया निसार और राष्ट्रीय अखबार के डिजिटल विंग में कार्यरत आदर्श झा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। चर्चा है कि शाजिया के घर से पुलिस को करीब 34 लाख से ज्यादा का कैश भी मिला है। इन दोनों पर आरोप है कि चैनल के वरिष्ठ को यौन शोषण के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 65 करोड़ रुपए रंगदारी मांग रहे थे।
प्रबंधन ने कराए 3 मुकदमें-फंसाने की धमकी दे रंगदारी मांगने के आरोप
सेक्टर-62 स्थित निजी न्यूज चैनल के प्रबंधन की ओर से 3 मुकदमें कराए गए हैं। चैनल के प्रमुख जगदीश चंद्रा हैं। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी खुलकर कुछ नहीं बोल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाजिया और आदर्श को ब्लैकमेलिंग और उगाही सिंडिकेट चलाने के आरोप में जेल भेजा गया है। दोनों को गिरफ्तार कर सिविल जज (जूनियर डिवीजन-द्वितीय) गौतम बुद्ध नगर की कोर्ट में पेश किया गया।
ये भी पढ़ें: Actress ने हनीट्रैप में फंसाकर वेब सीरीज मेकर से लाखों लूटे, बायफ्रेंड समेत 4 पर FIR
न्यायाधीश जूही आनंद ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि न्यूज चैनल प्रबंधन ने इस प्रकरण में अब तक कुल 3 एफआईआर कराई हैं। पहली, चैनल के एमडी व ग्रुप एडिटर की ओर से कराई गई है। दूसरी कंसल्टिंग एडिटर अनिता हाडा और तीसरी एचआर हेड अनु श्रीधर की ओर से लिखाई गई है।
ये भी पढ़ें: हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण
बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली