समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में आज शुक्रवार को बड़ी घटना सामने आई है। शहर के बिजलीखेड़ा निवासी ननकाई प्रसाद पूर्व फौजी हैं। उनकी पत्नी वंदना देवी (45) और बेटी रंजना (20) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस का कहना है कि दोनों के शव एक ही कमरे में एक रस्सी से फांसी पर लटकते मिले।
BA की छात्रा थी बेटी, यह बात आ रही सामने
बेटी बीए की छात्रा थी। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर आज सुबह शवों को बाहर निकाला। घटना की सूचना पर सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें: बेशर्मी: हाइवे पर BJP नेता की महिला संग दर्टी पिक्चर-बेहद अश्लील Video Viral, मची खलबली
प्रथम दृष्टया मां-बेटी की आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह के रूप में सामने आ रहा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। सीओ सिटी राजीव सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अपडेट जारी है..
ये भी पढ़ें: शहर के पास ट्रेन के आगे कूदी शराबी पति से तंग महिला-झीलपुरवा में युवक ने फांसी..
बांदा में विडंबना! ओवरलोडिंग को छूट देकर ई-रिक्शा और हेलमेट के पीछे भाग रहा RTO विभाग