

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंडर-12 क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने काफी उत्साह के साथ इसमें हिस्सा लिया। मैच में बांदा स्पोर्ट्स स्टेडियम की ट्रेनीज टीम ने सेंट जार्ज क्रिकेट एकेडमी की टीम को 73 रनों से हराते हुए 88 रनों पर समेट दिया। स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिव प्रताप सिंह ने बताया कि स्टेडियम ट्रेनीज के कप्तान अभय ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
स्टेडियम ट्रेनीज ने बनाया 161 रनों का स्कोर
इसके बाद पूरी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 161 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अथर्व द्विवेदी के 61 रन, मानविक यादव के 33 रन और अनुराग के 15 रन महत्वपूर्ण रहे। उधर, कुल 162 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जार्ज क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 88 रनों पर ढेर हो गई।

प्लेयर आॅफ दी मैच अथर्व का शानदार प्रदर्शन
अंश ने 19 रन और ऋषभ ने 17 रनों का योगदान दिया। बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। स्टेडियम ट्रेनीज के गेंदबाज अभय कुमार, उज्ज्वल, प्रबल, प्रियांशु, आर्यन और अनुज ने 1/1 विकेट प्राप्त किए। मैच के प्लेयर ऑफ दी मैच अथर्व द्विवेदी रहे। प्लेयर ऑफ दी मैच का अवॉर्ड संघ के सचिव वासिफ जमा ने दिया। मैच के दौरान क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह, धनंजय करवरिया, मनोज मिश्रा, महेंद्र कछवाह, उप क्रीड़ा अधिकारी कल्पना कमल, ललित प्रताप आदि मौजदू रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग
बांदा सेंट मैरी स्कूल में समर कैंप-बच्चों ने मस्ती-मस्ती में सीखा योग
