Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में 20 लाख के 101 मोबाइल बरामद, चोरी या खोए हुए हैं सभी..

101 mobiles worth 20 lakhs recovered, stolen or lost in Banda

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के नेतृत्व में महकमे को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद चोरी हुए या खो चुके 101 मोबाइलों को बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए

बताई जा रही है। दरअसल, पुलिस का कहना है कि सभी मोबाइल कीमती हैं। इनके चोरी होने या गुम होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी। बाद में सर्विलांस के जरिए एसओजी ने यह कामयाबी हासिल की है। एसपी ने खुद प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी है।

SP ने प्रेसवार्ता में किया खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि एसओजी टीम ने सर्विलासं के माध्यम से ऐसे 101 मोबाइल बरामद किए हैं जो या तो चोरी हो गए थे। या फिर खो गए थे। इनके मालिकों ने रिपार्ट दर्ज कराई थी।

ये भी पढ़ें : बांदा मेडिकल कालेज में MBBS छात्रा ने फांसी लगाई, राजस्थान में था घर..

एसओजी टीम के द्वारा बरामद सभी मोबाइल फोन को संबंधित मालिकों को सौंप दिया गया है। एसपी ने एसओजी टीम को 15 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।

101 mobiles worth 20 lakhs recovered, stolen or lost in Banda

पुलिस टीम में ये रहे शामिल..

पुलिस टीम में निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह सर्विलांस, निरीक्षक राकेश तिवारी एसओजी, उप निरीक्षक राधाकृष्ण तिवारी आदि शामिल रहे हैं। सर्विलांस, विश्ववीर सिंह सर्विलांस, अश्विनी प्रताप सिंह सर्विलांस, भानुप्रकाश एसओजी, आशीष शर्मा सर्विलांस, सत्यम गुर्जर एसओजी, अमित कुशवाहा सर्विलांस, सूर्यांश एसओजी शामिल रहे।

मेडिकल कालेज में MBBS छात्रा ने फांसी लगाई, राजस्थान में था घर..