Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव होंगे अनूप चंद्र पांडे

अनूप चंद्र पांडे, आईएएस अधिकारी।

समरनीति न्यूज, लखनऊः उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडे होंगे। वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और फिलहाल अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास व संस्थागत वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं। बताते चलें कि मुख्य सचिव राजीव कुमार आगामी 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह अब अनूप चंद्र पांडेय लेंगे।

30 जून को रिटायर हो रहे हैं यूपी के मौजूदा मुख्य सचिव  

श्री पांडे को कृषि ऋणमाफी योजना और शानदार यूपी इन्वेस्टर्स समिट कराने के लिए सम्मान भी मिल चुका है तथा प्रमुख सचिव वित्त सहित कई अन्य महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इस फैसले को सीएम योगी और आरएसएस पदाधिकारियों की एक दिन पहले हुई मुलाकात से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

कहा जा रहा है कि इसमें संघ ने 2019 के आमचुनाव में जीत की जिम्मेदारी पूरी तरह से सीएम योगी को सौंपी है। यही वजह है कि अब सीएम योगी अपने पसंद की टीम चुन रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर प्रशासनिक और पुलिस महकमे के बड़े अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं।