
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में दबंगों की पिटाई से घायल युवक की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया। प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाॅक (IPS) व थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव की है।
परिजनों ने कहा, अबतक मुख्य आरोपियों पकड़ से बाहर
जानकारी के अनुसार, बीती 5 नवंबर को बृजबिहारी प्रजापति के बेटे प्रेमचंद्र (21) को बबेरू रोड स्थित खेत सिंह खगार चौहारा पर कुछ लोगों ने बेरहमी से लोहे की राड व डंडों से पीटा था। आरोपियों में प्राजंल गुप्ता, साहिल सिंह, मोनू सिंह समेत दो अज्ञात लोग शामिल थे। बताते हैं कि इन लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया था। बाद में वहां से भाग गए थे।

गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे झांसी रेफर कर दिया गया। फिर ग्वालियर और बाद में सैफई मेडिकल ले जाया गया। मगर हालत में कहीं सुधार नहीं हुआ। सैफई में युवक प्रेम ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर से परिवार के लोगों में गुस्सा भर गया। मृतक के भाई लखन प्रजापति ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मगर पुलिस अबतक मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
अधिकारियों ने पहुंचकर दिया कार्रवाई का आश्वासन
इससे आक्रोशित होकर आज परिजनों ने शव को रखकर जाम लगा दिया। सूचना पर सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाॅक (IPS) और थानाध्यक्ष सीपी तिवारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को समझाकर शांत किया। बताया कि आरोपी प्रांजल गुप्ता, सत्यम को गिरफ्तार किया जा चुका है। साथ ही शराब के ठेकेदार को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
ये भी पढ़ें: यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
यूपी: 3 सगी बहनों के शव कुएं में मिले, खेलते-खेलते हुई थीं लापता
दर्दनाक: बांदा में डंपर ने छात्र को रौंदा..मौके पर ही मौत-भीड़ ने किया हाइवे जाम
बांदा: रामलीला मैदान में शिव-सति विवाह कथा सुनकर झूमे श्रोतागण
Banda: हमीरपुर से बांदा ससुराल आए युवक की ट्रेन से गिरकर मौत
यूपी: ललितपुर जेल में बंदी के पास मिला मोबाइल, जेलर निलंबित-डिप्टी जेलर सस्पेंड
झांसी: निषाद पार्टी की नेता नीलू की मौत से बढ़ा सियासी तापमान, जिलाध्यक्ष पति पर गंभीर आरोप
