

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में युवक और युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। युवती ने शादी की तारीख तय होने से पहले फांसी लगाई। युवक ने जुआ में हार से तंग आकर जान दे दी। अलग-अलग जगहों पर हुईं इन घटनाओं से परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बड़े भाई ने कहीं ये बातें..
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के पल्हरी गांव के संतोष कुशवाहा के बेटे मुकेश (20) ने रात में खाना खाने के बाद घर में फांसी लगा ली। सुबह देर तक कमरे से नहीं निकले तो परिवार के लोगों ने कुंडी खटखटाई। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। बाद में कमरे में शव लटका मिला। बडे़ भाई सुरेश का कहना है कि
बांदा: मस्जिद की दीवार पर सीता-राम लिखने वाले शरारती तत्वों को तलाश रही पुलिस
मुकेश जुआ और शराब का लती था। उसने कुछ लोगों से रुपए उधार लेकर जुआ खेला था। न चुका पाने के कारण तनाव में था। इसी से परेशान होकर उसने जान दी है।
मटौंध में युवती ने..
उधर, मटौंध थाना क्षेत्र के बसहरी गांव के कामता प्रसाद की बेटी 21 वर्षीय कोमल ने घर में फांसी लगा ली। बताते हैं कि छोटा भाई अयोध्या और तेजबीर घर लौटे तो बहन का शव लटकता देखा। शोर मचाने पर बाकी लोगों को घटना
इसी माह शादी..
की जानकारी हुई। माता पिता उस समय खेत पर काम कर रहे थे। परिजनों का कहना है कि युवती कोमल की शादी महोबा के ग्योड़ी गांव में तय हो चुकी थी। इसी महीने तारीख फाइनल करके उसकी शादी करनी थी। पिता ने कहा कि बेटी बीमार रहा करती थी। अंदेशा है कि इसी से परेशान होकर उसने सुसाइड की है।
ये भी पढ़ें: Breaking: बांदा में स्कूल वैन पलटने से कई बच्चे घायल, 4-5 बच्चों को ज्यादा चोटें
