Monday, November 24सही समय पर सच्ची खबर...

मौसम अलर्ट: आज से यूपी के इन क्षेत्रों में छाएगा घना कोहरा-कई जिलों में दृश्यता शून्य तक..

UP Weather : Rain and fog alert in Bundelkhand-West UP from tonight

सुभाष, लखनऊ: मौसम विभाग ने कोहरे और सर्दी का अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और तराई के जिलों में सोमवार से घना कोहरा छाएगा। साथ ही यूपी में उत्तरी-पश्चिमी ठंडी पछुआ हवाओं से सर्दी भी बढ़ेगी। मौसम में लगातार ठंड बढ़ेगी। आने वाले दिनों में मौसम और सर्द होगा।

सोमवार से पश्चिमी यूपी और तराई क्षेत्र में छाएगा कोहरा

मौसम विभाग ने सोमवार को पश्चिमी यूपी में सहारनपुर से बरेली तक घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। साथ ही तराई इलाकों में भी घना कोहरा छाया रहेगा। प्रदेश के बाकी क्षेत्रों में भी सुबह कोहरा हल्के से मध्यम स्तर तक रहेगा।

Alert of dense fog and cold wave in 25 districts of UP including Lucknow

बरेली में दृश्यता शून्य पहुंची-कानपुर और मुरादाबाद भी..

बताते चलें कि आज रविवार को कोहरे के कारण बरेली में दृश्यता शून्य तक जा पहुंची। मौसम विभाग का कहना है कि मुरादाबाद में 50 मीटर और कानपुर में 100 मीटर दृश्यता दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: Lucknow: राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा की घर में घुसकर हत्या इलाके में फैली सनसनी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि राज्य में मौसम में तापमान में गिरावट की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले 3 से 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेडी समेत चार अधिकारी सस्पेंड..पढ़ें पूरी खबर 

हद कर दी! मेरठ में डॉक्टर ने फेवीक्विक से चिपका दी बच्चे की चोट-मचा हड़कंप…CMO ने बैठाई जांच

यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, जेडी समेत चार अधिकारी सस्पेंड..पढ़ें पूरी खबर

अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन

Lucknow: राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा की घर में घुसकर हत्या इलाके में फैली सनसनी

UP: रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग-दमकल ने पाया काबू

Lucknow: राजधानी में दिनदहाड़े छात्रा की घर में घुसकर हत्या इलाके में फैली सनसनी