समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित रहे। उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धा-सुमन अर्पित कर नमन किया। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी नेता गिरवां पहुंचे। वहां महर्षि वाल्मीकि जयंती पर कार्यक्रम हुआ।
चित्र पर पुष्प चढ़ाकर किया नमन
साथ ही महर्षि वाल्मीकि की फोटो पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि श्री दीक्षित ने कहा कि आज “भगवान वाल्मीकि जी, जिनका बचपन का नाम रत्नाकर की जयंती है।
वह संस्कृत के आदि कवि और महाकाव्य रामायण के रचयिता थे। एक डाकू के रूप में जीवन शुरू करने के बाद नारद मुनि से प्रेरणा पाकर एक महान ऋषि बने।
ये भी पढ़ें: बांदा में हादसा, बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा-मौके पर ही मौत
उन्होंने ब्रह्मा जी के निर्देश पर भगवान राम के जीवन पर आधारित महाकाव्य रामायण की रचना की। इस अवसर पर कांग्रेस जिला महासचिव कालीचरण निगम, बी.लाल भाई, कालीचरण साहू, संतोष द्विवेदी, उर्मिला रैकवार, सन्तोष वर्मा, रज्जाक मंसूरी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: बांदा छोटी बाजार में विवाहिता खुशबू की संदिग्ध हालात में मौत, पति-सास हिरासत में..बाकी की तलाश