
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अब घूमने के लिए भी पैसे देगी। पर्यटन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पर्यटन फेलोशिप योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
ऐसे लोग कर सकते हैं आवेदन
जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता की आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए। साथ ही स्नातक पास होना जरूरी है। चयनित अभ्यर्थियों को पारिश्रमिक के अलावा क्षेत्र भ्रमण के लिए राशि भी दी जाएगी।
आन लाइन ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट uptourism.gov.in पर आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों या विश्वविद्यालयों से न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक अथवा उच्च शैक्षणिक योग्यता जरूरी है। आवेदन पत्र में सूचीबद्ध किसी क्षेत्र में प्रासंगिक कार्य का अनुभव होना जरूरी होगा। बाकी नियम विभाग की साइड पर जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें : UP : भाजपा सांसदों-विधायकों को तगड़ा होमवर्क, लाखों नए सदस्य बनाने की जिम्मेदारी मिली
