समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज से फिर मौसम बदलेगा। अगले 3 दिनों में बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो 27 फरवरी से 1 मार्च तक यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने की पूरी संभावना है। साथ ही रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 फरवरी से पश्चिमी यूपी के मेरठ में बारिश की संभावना है। फिर 27 मार्च से 1 मार्च तक यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश के सीतापुर, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, हापुड़, श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, फर्रुखाबाद, बरेली और बदायूं समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेता की गुंडई, अवैध कब्जा हटाया तो चला दी गोली-घटना CCTV में कैद
UP Board Exam: नशे में लड़खड़ाती छात्राएं पहुंचीं पेपर देने, पुलिस-शिक्षक हैरान