Wednesday, July 3सही समय पर सच्ची खबर...

UP Weather : आज से नौतपा शुरू, 43 के पार पहुंचेगा पारा और..

UP Weather : Nautapa starts from today

समरनीति न्यूज, लखनऊ : आसमान से बरस रही आग ने पहले ही लोगों का जीना मुश्किल किया हुआ है। अब आज से सूरज की तपन और सताएगी। मौसम विभाग का कहना है कि आज से नौतपा शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने अलगे पांच दिन के हीटवेव और तपती गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया है।

25 मई से 2 जून तक नौतपा

ऐसे में 24 मई से 1 जून तक नौतपा रहेगा। यानी पूरे 9 दिन तक सीधे प्रथ्वी पर पड़ेंगी। इससे तापमान में और भी बढ़ोत्तरी होगी। दरअसल, ज्येष्ठ मास में जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तो नौतपा शुरू हो जाते हैं। इस अवधी में सूरज की किरणों से धरती तपने लगती है। इससे भीषण गर्मी लोगों को सताने लगती है।

ये भी पढ़ें : कानपुर में गंगा में डूबकर 3 बच्चों की मौत, लोगों ने शवों को निकाला बाहर