
समरनीति न्यूज, बांदा: जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शादी तय होने के बाद एक युवक ने युवती के घर पहुंचकर उससे दुष्कर्म किया। युवती का कहना है कि मना करने पर आरोपी ने कपड़े फाड़ डाले। फिर मनमानी करते हुए रेप किया।
शिकायत करने पर युवक के परिजन मांग रहे दहेज
बाद में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के समय पीड़िता की मां घर पर नहीं थी। युवती की मां का कहना है कि वह लौटकर घर आईं तो बेटी ने सारी बात बताई। महिला का कहना है कि जब मंगेतर के परिजनों से शिकायत की गई।
युवती की मां ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार
परिजन उल्टा दहेज में 5 लाख की मांग करने लगे। कहा कि रुपए नहीं दिए तो शादी नहीं होगी। पीड़िता ने बांदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: महिला यात्री के पास बैठने से टोका तो ड्राइवर-कंडक्टर को बुरी तरह पीटा
जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायतीपत्र दिया है। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी की शादी वर्ष 2023 में गांव के ही एक युवक से तय हुई थी। मगर शादी नहीं हो सकी।
ये भी पढ़ें: अमरोहा: सऊदी में निकाह-नेपाल से मारी एंट्री-मंडी धनौरा में बांग्लादेशी रीना बेगम गिरफ्तार
आरोप है कि 20 नवंबर 2025 को आरोपी ने युवती से घर में घुसकर दुष्कर्म किया। शिकायत पर दहेज में 5 लाख की मांग की। उधर, तिंदवारी थाना इंस्पेक्टर दीपेंद्र सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: बेसब्र हुई मोहब्बत : शादी से कुछ दिन पहले मंगेतर को ले भागा युवक..
बेसब्र हुई मोहब्बत : शादी से कुछ दिन पहले मंगेतर को ले भागा युवक..
अमरोहा: सऊदी में निकाह-नेपाल से मारी एंट्री-मंडी धनौरा में बांग्लादेशी रीना बेगम गिरफ्तार
देखें Photos: दिशा पाटनी ने ब्लैक आउटफिट में बढ़ाया इंटरनेट का तापमान..फैंस दंग
अच्छी खबर: हार्ट अटैक के मरीजों को अब निशुल्क लगेगा 40 हजार का इंजेक्शन
