Sunday, September 14सही समय पर सच्ची खबर...

UP: छांगुर बाबा की कोठी पर चला बुल्डोजर-धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टर माइंट

Bulldozer runs on Changur Baba's mansion in Balrampur for conversion

समरनीति न्यूज, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में धर्मांतरण व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की मधुपुर में स्थित कोठी पर बुल्डोजर चला है। यह कार्रवाई आज सुबह लगभग 10.30 बजे शुरू हुई। प्रशासनिक टीम ने वहां पहुंचकर बुल्डोजर से छांगुर की आलीशान कोठी को धराशाई किया।

दुबई से जुड़े तार बड़े अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण रैकेट का मास्टर माइंड

इससे पहले सुबह 9.00 बजे भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी वहां पहुंचे। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बुल्डोजर बुलाए गए। जब मकान का गेट नहीं खुला तो गैस कटर बुलाकर गेट खुलवाए गए।

Bulldozer runs on Changur Baba's mansion in Balrampur for conversion
छांगुर बाबा।

इसके बाद बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई हुई। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने कार्रवाई से पहले घर का भीतर से निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी रही।

एक दिन पहले चिपकाया गया था नोटिस, मौके पर जुटी रही भीड़

कार्रवाई के एक दिन पहले मकान पर बेदखली का नोटिस चस्पा किया गया था। बताते चलें कि प्रदेश में गैर-मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर छांगुर धर्मांतरण करा रहा था। वह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय धर्मांतरण रैकेट का मास्टर माइंड था। देखते ही देखते उसने करोड़ों की संपत्ति भी इकट्ठा कर ली थी।

सिख और सिंधी समाज के लोगों ने सीएम से की थी कार्रवाई की मांग

Bulldozer runs on Changur Baba's mansion in Balrampur for conversion

उसके खिलाफ सिख व सिंधी समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था। साथही मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की थी। अब एटीएस छांगुल के यूएई के नेटवर्क को खंगाल रही है। छांगुर बाबा की करीबी महिला नीतू नवीन रोहरा के यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के नेटवर्क के बारे में भी एटीएस छानबीन में लगी है। दरअसल, 7वीं कक्षा पास नीतू ने 2014 से 2019 तक 19 बार यूएई की यात्रा की थी। सूत्रों की मानें तो छांगुर बाबा का नेटवर्क यूएई में है।

ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का खुलासा, मकान मालकिन निकली संचालक-चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: बांदा में एनकाउंटर, हापुड़-बागपत के 7 बदमाश लाखों के जेवर-नगदी व हथियारों के साथ गिरफ्तार 

सेक्स रैकेट का खुलासा, मकान मालकिन निकली संचालक-चार महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

Actress एली एवराम ने फिर इंटरनेट का बढ़ाया तापमान, Bold Photos शेयर कीं

फेमस महिला इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी उर्फ कंचन की कार में मिली डेड बाॅडी-छानबीन में जुटी पुलिस..

Axiom 4: अंतरिक्ष के लिए लखनऊ के शुभांशु समेत 4 यात्रियों ने भरी उड़ान..भावुक हुए माता-पिता

Kanpur: नाबालिग छात्र ने की मां की हत्या, डांट और थप्पड़ में खोया आपा..

संभल में बड़ा हादसा, दूल्हे समेत 8 की मौत-मातम में बदलीं शादी की खुशियां