Sunday, October 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा स्टेडियम के दो खिलाड़ियों का अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए चयन

Two players of Banda Stadium selected for Under-12 Cricket League

समरनीति न्यूज, बांदा: क्रिकेट और दूसरे खेलों में बांदा खेल स्टेडियम से लगातार बाल प्रतिभाएं उभरकर सामने आ रही हैं। अंडर-12 क्रिकेट लीग के लिए स्टेडियम के ट्रेनीज अभय और माधव का चयन हुआ है। दोनों खिलाड़ी अब अपनी प्रतिभा के दम पर बांदा जिले का नाम रोशन करेंगे। यह जानकारी बांदा स्टेडियम के क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह ने दी।

13 अप्रैल से कानपुर में शुरू होगी क्रिकेट लीग

उन्होंने बताया कि यह लीग कानपुर में 13 अप्रैल में शुरू होने जा रही है। खास बात यह है कि दोनों ही बच्चे सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अभय के पिता जी बेलदारी का काम करते हैं। वह बांदा के मुक्तिधाम में रहते हैं। अभी कक्षा-6 के खिलाड़ी हैं।

ये भी पढ़ें: बांदा Sports स्टेडियम की ट्रेनिज टीम ने 9 विकेट से जीता टूर्नामेंट, विजेता टीम पुरस्कृत

पिछले एक साल से स्टेडियम बांदा में क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह से प्रशिक्षण ले रहे हैं। वहीं दूसरे सलेक्ट खिलाड़ी माधव के पिता एक प्राइवेट स्कूल में क्लर्क की नौकरी करते है। वह जमालपुर के रहने वाले हैं। बीते एक साल से यह खिलाड़ी भी स्टेडियम में ही क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा है। माधव भी कच्छा 6 के छात्र हैं।

बांदा के 15 खिलाड़ियों का अंडर-19 के लिए चयन, पढ़िए पूरी खबर..

यहां भी वही हाल..बांदा PWD का संकटमोचन सड़क चौड़ीकरण भी सवालों के घेरे में..