

समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बाइक सवार छात्र है। वहीं दूसरा ट्रक चालक है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है। जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मरका गांव के शिवप्रताप वर्मा के बेटे संदीप (25) फाइनल के छात्र थे। रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने भुजरख गांव गए थे। वहां से अगले दिन घर लौट रहे थे।
सांड़ से बाइक टकराने से हादसा
इसी दौरान सिंहपुर मोड़ पर सामने से अचानक आए सांड़ ने बाइक को टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में कानपुर में उनका इलाज चल रहा था। वहां से सोमवार
ये भी पढ़ें: UP: गर्लफ्रैंड को गेस्ट हाउस में बुलाकर गोली से उड़ाया, फिर खुद ही पहुंचा पुलिस के पास
रात परिवार के लोग हालत में सुधार होने पर घर ले आए। यहां आकर कुछ देर बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्होंने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना पेड़ से ट्रक टकराने से..
मृतक के पड़ोसी बीडीसी सदस्य हरिशंकर ने बताया कि मृतक चार भाइयों में बड़े थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। उधर, एक अन्य हादसे में फतेहगंज थाना क्षेत्र के बरछा डडिया गांव के भोला (35) ट्रक चालक थे।
ये भी पढ़ें: UP: प्रभावशाली भाजपा नेता की हत्या, पेट में जहर का इंजेक्शन लगाकर भागे हत्यारे-क्षेत्र में शोक की लहर
बताते हैं कि रविवार को सीमेंट लादकर फतेहपुर गए थे। वहां से लौटते समय फतेहुपर के चुरियारी गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर होने के बाद पेड़ से जा टकराया। इससे ट्रक चला रहे भोला घायल हो गए। पुलिस ने उसे उठाकर फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से बांदा लाते समय उनकी मौत हो गई।
UP: पिता की मौत के कुछ दिन बाद बेटी ने की सुसाइड, परिवार में कोहराम
