समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा सीट पर लोकसभा 2024 का चुनाव 5वें चरण में संपन्न हो चुका है। अब यहां मतगणना यानी काउंटिंग की तैयारी चल रही है। इसके लिए मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है। आज पं जवाहर लाल नेहरू कालेज में 90 मतगणना पार्टियों को प्रशिक्षण दिया गया। बताते हैं कि इनमें कुल 360 मतदान कर्मी शामिल हुए।
ट्रेंनिंग में बताईं ये बातें
मतदान कर्मियों को बताया गया कि कंट्रोल यूनिट की सभी सील को तोड़ने से पहले मतगणना अभिकर्ताओं को जरूर दिखाएं। इसके बाद टोटल का बटन दबाकर मशीन के टोटल को मतपत्र लेखा 17-C से मिलान करें। स्वयं संतुष्ट होने के बाद अभिकर्ताओं को भी पूरा डिटेल्स दिलाएं। फिर रिजल्ट सेक्शन में जाकर रिजल्ट का बटन दबाएं और उम्मीदवार वार परिणाम 17-C-2 पर नोट करें।
Banda : बांदा-चित्रकूट लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 57% से ज्यादा मतदान
यह भी बताया गया कि काउंटिंग के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन, चार्जर, स्मार्ट वॉच, केलकुलेटर या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रतिबंधित रहेंगे। अब मतगणना कार्मियों का दूसरा प्रशिक्षण 1 जून 2024 को होगा। मतगणना 4 जून को होगी। प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : पूरे यूपी में प्रचंड गर्मी, मौसम विभाग का रेड अलर्ट, पढ़िए कब मिलेगी राहत..