
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा में तिंदवारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक रोडवेज बस और कार की टक्कर हो गई। कार सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांदा से घर जा रहे थे कार सवार

जानकारी के अनुसार, तिंदवारी थाना क्षेत्र के मिरगाहनी गांव के बैकुंठनाथ द्विवेदी के बेटे नीरज (32) मंगलवार को बांदा आए थे। रात में वह कार से वापस घर लौट रहे थे।
ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर
कार में उनके साथ मिरगाहनी के अमित (25), भोले, मनीराम भी सवार थे। बताया जा रहा है कि कार जब मूगुस के पास पहुंची तो फतेहपुर से आ रही रोडवेज बस से सामने से उनकी कार की टक्कर हो गई।
तीन घायल अस्पताल में भर्ती
आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला। बाद में पुलिस को भी सूचना दी। घायल नीरज ने लगभग मौके पर ही दम तोड़ दिया। बाकी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। अविवाहित थे और तीन भाइयों में दूसरे नंबर के थे।
ये भी पढ़ें: बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर
बांदा में भीषण दुर्घटना, सास-दामाद समेत दो की मौत-दो लोग कानपुर रेफर
दुखद: बांदा में छात्र की तालाब में डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
बांदा में अलग तरह का परंपरागत रैंप वाॅक-प्रतिभागियों का सम्मान
बांदा: प्लेटफार्म पर छूटे लड्डू गोपाल-अगले दिन थाने में मिले
झांसी: सर्राफा व्यापारी के बिगड़ैल बेटे ने महिलाकर्मी से की बेशर्मीभरी अभद्रता-गिरफ्तार
