Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

ये हैं बांदा CBSE टाॅपर, डाॅक्टर दंपती की बेटी समेत..

These are Banda CBSE toppers

समरनीति न्यूज, बांदा : सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सोमवार को जैसे ही जारी हुआ, बांदा में अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। बांदा में सेंट मैरी सीनियर सैकंडरी स्कूल में डाॅक्टर्स दंपती की बेटी समेत हाई स्कूल में छात्र-छात्राओं ने पूरे जिले में टाॅप किया। इनमें डाॅक्टर्स दंपती की बेटी भी शामिल हैं।

These are Banda CBSE toppers including daughter of doctor couple

जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन डा. मुकेश कुमार और डा. उषा वर्मा की बेटी अनुष्का वर्मा ने भी जिले में टाॅप किया। इसके अलावा सेंट मैरी के दो छात्र अरुज शुक्ला ने 97.6%, छात्रा अनुष्का वर्मा ने 97.2%, पंकज सिंह ने 96.8% अंक प्राप्त किए। कालेज के फादर ने छात्र-छात्राओं का मुंह मिठा कराकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें : यूपी बोर्ड रिजल्ट-2024 : सीतापुर का बजा डंका 10वीं में प्राची और 12वीं में शुभम बने टाॅपर