

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। इस बार यूपी बोर्ड में सीतापुर का पूरे प्रदेश में डंका बज गया है। 10वीं और 12वीं दोनों में सीतापुर जिले के छात्र-छात्रा स्टेट टाॅपर हैं। 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश में टाॅप किया है।
सीतापुर के छात्र-छात्राओं ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी
प्राची सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की छात्रा है। वहीं 12वीं की परीक्षा में सीतापुर के शुभम वर्मा ने 97.80% अंक हांसिल कर पूरे यूपी में अपना और परिवार के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है। शुभम भी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद के ही छात्र हैं।
ये भी पढ़ें : #पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग
#पहला_चरण : यूपी में कुल मतदान 57.54% , पहले चरण में 8 सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग