Tuesday, October 28सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: रजक समाज

अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे जी की 143वीं जयंती

अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई संत गाडगे जी की 143वीं जयंती

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः आज बांदा के अंबेडकर पार्क में रजक समाज के द्वारा संत गाडगे जी की जयंती मनायी गई। वही समाज को जागरूक के लिए सब ने अपने-अपने भी विचार वयक्त किये। बताया जाता है कि आज अंबेडकर पार्क में संत गाडगे जी कि 143वी जयंती रजक समाज के द्वारा धूमधाम से मनाई गई। उन्हें स्वच्छता के जनक तथा महाराष्ट्र प्रांत में जन्मे समाज के संत गाडगे ऊर्फ देबू महाराज के नाम से जानते हैं। लोगों ने कहा समाज सुधारक थे संत गाडगे   समाज में व्याप्त कुरीतियां, अंधविश्वास, पाखंड एवं अस्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक्त करने संबंधी संत गाडगे के विचारों को अपनाने के लिए लोगों द्वारा विचार रखे गए। उन्होंने बताया कि संत गाडगे एक समाज सुधारक थे। इस दौरान महेश शाहिल, मोहनलाल, राजेंद्र, जयनरायण, अशोक बुंदेला, श्रवण कुमार, सत्रुघन, रामराज, धनंजय, मनीष, महिपाल सिंह, घनश्याम, शिवप्रसाद श्रीवास्तव, रामविशाल आदि मौज...