
चार सीएम के समर्थन से गदगद केजरीवाल बोले, मोदी के हाथ में सुरक्षित नहीं लोकतंत्र
समरनीति न्यूज, नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का धरना जारी है। इसी बीच उनको देश के चार मुख्यमंत्रियों समेत पूर्व मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का भी समर्थन मिला है। इससे गदगद अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।
"रविवार सुबह करीब सवा छह बजे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्विट करके कहा कि ‘जो प्रधानमंत्री किसी राज्य में अफसरों की हड़ताल करवा के वहां का कामकाज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है ?''
चारों मुख्यंत्रियों ने कहा कि नीति आयोग की बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी से कहेंगे मामला सुलझाने को
दरअसल, देर के चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात की कोशिश की और उनको खुला समर्थन दिया। केजरीवाल के बहाने एक तरह से पूरा विपक्ष एक होता नजर आ रहा है सिवाय कांग्रेस के। ...