कल्याणपुर में दुकानदार की गला दबाकर हत्या, रेस्टोरेंट मालिक पर आरोप
समरनीति डेस्क। कल्याणपुर में चाय दुकानदार की पीटने के बाद गला दबाकर हत्या करने की खबर सामने आई है। उसका शव दुकान के पास पड़ा मिला है। भाई ने एक रेस्टोरेंट मालिक और उसके कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर में पी ब्लॉक नमक फैक्ट्री चौराहे के पास आदेश कुमार (70) की चाय की दुकान है। आदेश मूलरूप से रूरा का निवासी था। यहां पर वह दुकान के पास ही रहता था। परिवार में छोटा भाई बृजेश है। आदेश की दुकान के पीछे राकेश तिवारी का रेस्टोरेंट है।
रात में चार लोगों के दुकान पर आने की चर्चा, तलाश होगी
आरोप है कि राकेश आदेश की दुकान हटाना चाहते थे, लेकिन आदेश ने दुकान हटाने से मना कर दिया था। इसके बाद से राकेश आदेश पर तरह तरह का दबाव बना रहे थे, लेकिन वह दुकान हटाने को राजी नहीं था। आरोप ये ...
