‘लॉरेंस बिश्नोई मासूम बच्चा..असली गांधीवादी भी’-साध्वी प्राची
समरनीति न्यूज, लखनऊ : 'लॉरेंस बिश्नोई बड़ा ही मासूम बच्चा है। वह असली गांधीवादी भी है।' यह कहना है हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का। दरअसल, साध्वी ने यूपी के मुजफ्फरनगर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ा बयान दिया है। उनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साध्वी ने कहा है कि उन्होंने मीडिया में देखा है कि लॉरेंस बिश्नोई मासूम सा बच्चा है और गांधीवादी है।
कहा, बारूद के ढेर पर बैठा पश्चिमी यूपी
साध्वी प्राची ने कहा कि 'सलमान खान ने कितनी लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। आज उसे जान का खतरा महसूस हो रहा है!' कहा कि वह किसी अपराधी का समर्थन नहीं कर रही हैं, लेकिन बिश्नोई गांधीवादी है। कहा कि गांधी जी जीवों से
https://samarneetinews.com/lawrencevishnoigang-claimed-responsibility-for-babasiddiquis-murder/
प्रेम करते थे। लॉरेंस बिश्नोई भी जीवों से प्यार करता है। असली भाईचारा नि...





