लाइव वीडियोः पुल पर स्कूटी खड़ी करके गंगा में कूदी छात्रा
समरनीति न्यूज, कानपुरः कानपुर में आज एक 22 साल की लड़की ने गंगा पुल से छलांग लगा दी। मरने से पहले पुल पर अपनी स्कूटी से पहुंची इस लड़की ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराते हुए, अपने शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने की गुजारिश की है। बताते हैं कि गंगा में छलांग लगाने वाली लड़की आज दोपहर करीब 2 बजे गंगा पुल पर पहुंची और स्कूटी खड़ी करके गंगा को निहारने लगी। इससे पहले कि आसपास से गुजर रहे लोग कुछ समझ पाते। इससे पहले ही लड़की पुल की रेलिंग पर चढ़ गई और देखते ही देखते नीचे गंगा में छलांग लगा दी।
तेज बहाव के चलते गोताखोरों को तलाश में दिक्कत
पानी का बहाव इतनी तेज था कि लोगं की नजरों के सामने ही चंद मिनटों में वह बहती हुई दूर चली गई। इस लड़की का नाम शिल्पी यादव था और वह आलमपुर गांव के शिव कुमार यादव की बेटी बताई जा रही है। बताते हैं कि वह वर्तमान में...






