Saturday, May 18सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: trouble

सनी लियोनी की Biopic बनी उनका ही सिरदर्द, विवादों ने लिया अपने घेरे में

सनी लियोनी की Biopic बनी उनका ही सिरदर्द, विवादों ने लिया अपने घेरे में

एंटरटेनमेंट
समरनीति न्यूज, मनोरंजन डेस्‍कः पिछले दिनों ये खबर सामने आई थी कि एक Web series के अंदाज़ में actress सनी लियोनी अपनी biopic सबके सामने लाएंगी. इसी के साथ ये भी सुनने को मिला कि उनकी इस Biopic का नाम होगा ‘करनजीत कौर : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी’. वहीं इसको लेकर अब latest news सामने आई है कि अपनी इसी Biopic को लेकर सनी विवादों के बीच घिर गई हैं और उनको विवादों के बीच उलझाया है इस Biography के नाम ने. कैसे, आइए बताएं. That is the information दरअसल खबर सुनने को मिली है कि सनी की इस वेब सीरीज पर सिख कौम ने कौर शब्‍द को लेकर ऐतराज जताया है. इस मामले में एसजीपीसी की मेंबर किरणजीत कौर कहती हैं कि, ‘यह एक कलंक वाली बात है जो इस तरह की महिला अपने नाम के साथ कौर लगा रही है.’ इसके आगे उन्‍होंने ये भी कहा कि, ‘उसका जीवन अब कौर नाम से खत्‍म हो चुका है.’ &nbs...
विभाग की सुस्त रफ्तार के चलते बांदा में 10 घंटे गुल रही बत्ती

विभाग की सुस्त रफ्तार के चलते बांदा में 10 घंटे गुल रही बत्ती

Today's Top four News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को बांदा शहर 10 घंटे से ज्यादा समय बिना बिजली के रहा। इससे पूरे शहर की व्यवस्था लड़खड़ा गई। व्यवसाय पर तो असर पड़ा ही साथ में आम आदमी भी भीषण गर्मी में बुरी तरह से तिलमिला गया। लोगों को गर्मी में पंखे और कूलर का सहारा नहीं मिला। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि चिल्ला रोड पर 132 केवीए के पावर हाउस में तकनीकि खराबी आ गई है जिसे दुरुस्त कराया जा रहा है। बताया जाता है कि सीटी नामक उपकरण फुंक गया था जिसे बदला जाना था। इस काम को पूरा करने में विभाग के कर्मचारियों ने 10 घंटे लगा दिए। लोगों को सही बात नहीं बताई गई। कभी कहा 2 बजे तक बिजली आ जाएगी। कभी 4 बजे का समय बताया। इसके बाद कहा गया कि 7 भी बज सकते हैं। इस कारण आम जनता परेशानी में घिरी नजर आई। शाम को साढ़े पांच बजे के बाद बिजली आई। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। साथ ही व...