Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Special Trains

बांदा पहुंचीं 1226 लोगों लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

बांदा पहुंचीं 1226 लोगों लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः प्रवासी मजदूरों को लेकर शनिवार को दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बांदा पहुंचीं। इनमें से एक ट्रेन पंजाब से तो दूसरी राजस्थान से प्रवासी मजदूरों को लेकर आई हैं। इन दोनों ट्रेनों में सबसे ज्यादा 619 श्रमिक बांदा जिले के रहने वाले थे, जबकि बाकी प्रदेश के अन्य 28 जिलों के रहने वाले हैं। बताते हैं कि पंजाब के लुधियाना और राजस्थान के राजकोट से 28 जिलों के 1226 प्रवासी मजदूरों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बांदा पहुंचीं। स्पेशल ट्रेनों में घर वापसी करने वाले लगभग 619 प्रवासी मजदूर बांदा जिले के रहने वाले हैं। एक पंजाब व दूसरी राजस्थान से आई ट्रेन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मजदूरों की जांच करने के बाद उनको घरों के लिए बसों से रवाना किया। बताया जाता है कि पहली ट्रेन सुबह साढ़े 8 बजे बांदा पहुंची। वहीं दूसरी स्पेशल ट्रेन दोपहर पौने 2 बजे करीब मजदूरों को लेकर राजकोट (राजस्थान) ...
बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा

बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी इतनी स्पेशल ट्रेनें, बांदा-कानपुर-इलाहाबाद के यात्रियों को होगी सुविधा

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, झाँसी, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, झांसीः कुंभ मेले के आयोजन को देखते हुए रेलवे ने बुंदेलखंड के श्रद्धालुओं के लिए स्पेशन ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। 15 जनवरी से बुंदेली श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए इन ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं टेनों के संचालन के समय भी अनारक्षित टिकट खिड़कियां खुली रहेंगी। बताते हैं कि यह गाड़ियां जनवरी माह में 15, 16, 21,22 और फरवरी में 4,5,6,10,11,12 तारीख को चलेंगी। 15 जनवरी से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन  कुंभ स्पेशल ट्रेनों के संचालन के क्रम में गाड़ी संख्या 01805 झांसी से सुबह 6.15 बजे चलेगी। वहां से चलकर चिरगांव, उरई,  कानपुर होकर इलाहाबाद पहुंचेगी। इसके बाद मानिकपुर से बांदा होती हुई झांसी वापस लौटेगी। इसी तरह दूसरी गाड़ी संख्या 01806 झांसी से दोपहर 3 बजे चलेगी। वहां से बांदा, मानिकपुर होकर इलाहाबाद पहुंचेगी। ये भी पढ़ेंः बुंदेलखंड से तीर्थ नगरी हरि...