 
            UP : BJP ने 7 प्रत्याशियों की सूची की जारी, दो के टिकट काटे-डिंपल यादव के सामने मंत्री को मैदान में उतारा
            
आशा सिंह, लखनऊ : Loksabha Election 2024 बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की 10वीं सूची जारी की है। इसमें यूपी की 7 खास सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। सबसे खास मैनपुरी सीट है, जिसपर सपा सांसद डिंपल यादव के सामने यूपी के मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा है।
मैनपुरी से यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को टिकट
यूपी की चर्चित सीटों में से एक मैनपुरी से भी भाजपा ने प्रत्याशी का एलान कर दिया है। भाजपा ने इस सीट से योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ठाकुर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
https://samarneetinews.com/subhash-chandra-boses-grandson-reprimands-kangana-ranaut-dont-spoil-history/
अब यूपी के इस मंत्री का मुकाबला सपा सांसद डिंपल यादव से होगा। 2022 के विधानसभा चुनाव में जयवीर सिंह भाजपा के टिकट पर मैनपुरी सदर सीट से जीते थे।  मौजूदा समय में वह यूपी सरकार म...        
        
    




