
कैबिनेट मीटिंग: 10 से 25 हजार रुपए मूल्य वाले स्टांप अवैध करार, पढ़ें अहम फैसले..
समरनीति न्यूज, लखनऊ: आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई
महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक के बाद वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पत्रकारों को फैसलों की जानकारी दी। बताया कि यूपी में अब 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपए मूल्य वाले भौतिक स्टांप वैध नहीं माने जाएंगे। ये स्टांप चलन से बाहर होंगे। इनकी जगह अब ई-स्टांप का उपयोग होगा।
कैबिनेट की मीटिंग में आज हुए ये खास फैसले:
गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर अब 2425 रुपए घोषित किया गया है। 17 मार्च से लेकर 15 जून तक खरीदारी की जाएगी।
बलिया में मेडिकल कालेज का निर्माण होगा।
सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड के गायनी ब्लॉक के निर्माण को वित्तीय स्वीकृति का प्रस्ताव पास हुआ।
लखनऊ में डीटीआईएस की स्थापना के लिए SPP को 0.8 हेक्टेअर भूमि दी जाएगी।
कानपुर की बंद कताई मि...