
वक्फ बिल: यूपी की राजनीति में भी बिहार जैसा घमासान, नीतीश के बाद जयंत की पार्टी में इस्तीफे
मनोज सिंह शुमाली, ब्यूरो: संसद में वक्फ बिल का समर्थन करने के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में कई मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं। बिहार की राजनीति में हलचल मची है। इन नेताओं में कासिम अंसारी, नदीम अख्तर, नवाज मलिक, एम राजू नैयर और तबरेज सिद्दीकी के नाम शामिल हैं।
RLD के प्रदेश महासचिव ने दिया इस्तीफा
बिहार की तरह यूपी में भी राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। यूपी के जाट नेता जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल (RLD) में भी प्रदेश महासचिव समेत नेताओं ने इस्तीफे दिए हैं। बताते हैं कि आरएलडी के नेता प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने इस्तीफा दे दिया। शाहजेब ने जयंत चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
https://samarneetinews.com/up-wakf-bill-passed-police-alert-regarding-zuma-surveillance-through-drones-too/
कहा है कि वक्फ संशोधन बिल का समर्थन कर जयंत ने मुस्लिमों को धोखा दिय...