बांदा में डीएम से मिले केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति के पदाधिकारी, ज्ञापन सौंपा
समरनीति न्यूज, बांदा : केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने शनिवार को जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए नवदुर्गा महोत्सव के संबंध में ध्यान केंद्रित कराया है। पदाधिकारियों ने कहा है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए गाइड लाइन जारी की जाए। केंद्रीय पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा कि आगामी 17 अक्टूबर से नवरात्र महोत्सव शुरू हो रहा है।
कार्यक्रम की गाईडलाइन जारी करने की मांग
शहर में तकरीबन 300 दुर्गा पंडालों की स्थापना होती है। इसकी तैयारियों के लिए बुकिंग आदि लगभग दो माह पूर्व शुरू हो जाती है। समिति अध्यक्ष ने जिलाधिकारी से कहा है कि कोविड-19 को देखते हुए शासन के समस्त दिशा निर्देशों गाइडलाइन का पालन होगा।
कोरोना के चलते इस बार बदला रहेगा माहौल
इस महोत्सव को केंद्रीय दुर्गा पूजा महोत्सव समिति अपनी देखरेख में संच...
