
बांदा में पानी के लिए सड़क जाम, महाराणा प्रताप चौराहे पर जुटे लोग
समरनीति न्यूज, बांदा: बांदा शहर में पानी को लेकर हाहाकार मचने लगा है। कई मोहल्ले पानी को तरस रहे हैं। पेयजल आपूर्ति लड़खड़ाई हुई है। बीते कई दिनों से पानी को परेशान काशीराम कालोनी के लोगों का आज सब्र टूट गया। महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने महाराणा प्रताप चौक पर आकर सड़क जाम कर दी। बाद में अधिकारियों ने पहुंचकर उन्हें समझाया और जाम खुलवाया। बताते चलें कि शहर में पेयजल संकट लगातार गहराता जा रहा है।
ये भी पढ़ें: बांदा: 5 मई को थी बहन की शादी, हादसे में भाई की मौत से परिवार में कोहराम
ये भी पढ़ें: चित्रकूट: स्व. रामनाथ दुबे पूर्व सांसद मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 का आयोजन
https://samarneetinews.com/chitrakoot-ramnathdubey-memorial-badminton-tournament-organized/
...