Monday, October 27सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: divided

एकता की मिसालः भोले के भक्तों की मुसलमानों ने की खिदमत

एकता की मिसालः भोले के भक्तों की मुसलमानों ने की खिदमत

Today's Top four News, उत्तर प्रदेश
समरनीति न्यूज, मुजफ्फरनगरः कस्बा छपार में जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के यूथ क्लब द्वारा हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वालें कांवड़ियों को फल वितरित कर हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। जमीयत के पदाधिकारियों ने कहा है कि श्रावण माह में हरिद्वार से पैदल-पैदल चलकर कावड़ लेकर आने वाले कांवड़ियों की सेवा करना सबाब का कार्य है और इसे करना चाहिए। कांवड़िए हिंदू-मुस्लिमों की एकता के प्रतीक हैं। मुख्य रूप से मौलाना हुसैंन, ग्राम प्रधान जाकिर त्यागी, इब्राहिम त्यागी,  नसीम त्यागी, कारी अफजाल, सलीम आदि सैकडों लोग उपस्थित रहे। ये भी पढ़ेंः बड़ी खबरः देखें-कैमरे में कैद लुटेरेः कानपुर के नौबस्ता में दिनदहाड़े लुटा बैंक, बदमाशों ने चलाईं गोलियां, बम फोड़े     ...