 
            अब कानपुर बोलेगा “ग्वालटोली- मेरी शान”, सबसे स्वच्छ मोहल्ला बनाने में जुटे परिवर्तन-प्रशासन
            
समरनीति न्यूज, कानपुरः वार्ड न-4, ग्वालटोली को शहर का सबसे स्वच्छ वार्ड बनाने की दिशा में बिगुल फूंक दिया गया। यह काम 'परिवर्तन' फोरम व कानपुर नगर निगम के संयुक्त प्रयास से किया जाएगा। रविवार दोपहर लगभग 12 बजे भैरवघाट चौराहे के पास एक सभा का आयोजन किया गया। इसका संचालन परिवर्तन के सीनियर एडवोकेट अनूप कुमार द्विवेदी ने किया। सबसे पहले अपर नगर आयुक्त अमृत लाल बिंद ने कार्यक्रम "ग्वालटोली- मेरी शान" के बारे में बताया।
कानपुर का सबसे स्वच्छ मोहल्ला बनेगा ग्वालटोली 
नगर आयुक्त ने प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत इस वार्ड को कानपुर में चुनने के विषय में भी जानकारी दी। साथ ही इस काम में कैसे परिवर्तन संस्था सराहनीय ढंग से सहयोग कर रही है, इसकी भी जानकारी दी। महापौर प्रमिला पांडे ने इस वार्ड को प्रदेश में नंबर एक लाने के लिए लोगों से अपील की। जनता से इसमें मदद करने की भी अपील की।
 य...        
        
    

