
संघ पर अखिलेश यादव का तंज, कमजोर BJP को संभालने निकले RSS को PDA देगा करारा जवाब
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ : लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद यूपी में होने वाले उप चुनाव में संघ के भी सक्रिय होने की खबरों पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा तंज कसा है। सपा मुखिया ने बिना नाम लिए कहा है कि अब भाजपा के ‘संगी-साथी’ कह रहे हैं कि वो बूथ पर जाकर व्यवस्था संभालेंगे। कहा कि इसका मतलब साफ है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक पराजय से भाजपा का कार्यकर्ता हताश होकर बूथ छोड़ भाग चुका है। कुल मिलाकर अखिलेश यादव ने कहा है कि कमजोर बीजेपी को संभालने निकले आरएसएस को पीडीए करारा जवाब देगा।
अखिलेश ने सरकार, संघ और बीजेपी संगठन की बैठक पर निशाना
दरअसल, अखिलेश यादव का सीधा इशारा दो दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा संगठन और आरएसएस के बीच चुनावी तैयारियों को लेकर हुई बैठक को लेकर था। एक्स (X) पर सपा मुखिया ने लिखा है कि हार के बाद भाजपा के गुटों ने आपस में एक-दूसरे...