Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: Banda Harper Club

घोटाले से निकला जिम : क्या बांदा हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?

घोटाले से निकला जिम : क्या बांदा हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग को किराये पर देने की होगी जांच?

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा का प्रतिष्ठित हार्पर क्लब आजकल दूसरे कारणों से चर्चा में है। बिना टेंडर के हार्पर क्लब की सरकारी बिल्डिंग में कई साल से अवैध रूप से किराय पर जिम चल रहा है। बीते 7-8 साल में इसका लाखों रुपए का किराया लिया जा चुका है। यह रकम सरकारी खाते में जमा नहीं हुई। कहां गई, कैसे खर्च की गई। इसका कोई जवाब नहीं है। हालांकि, हार्पर क्लब एक सरकारी संस्था है, जिसके अध्यक्ष बांदा जिलाधिकारी हैं। हमने पदेन अध्यक्ष और क्लब के सचिव दोनों से बात की। नियमों को ताक पर रख काम कर रहे कुछ लोग जिम के लिए परिसर को पार्किंग की तरह यूज किया जा रहा है। जिम का ताना-बाना एक या दो कमरे नहीं, बल्कि कई हिस्सों तक फैला हुआ है। पार्किंग भी इसी का हिस्सा है। ये भी पढ़ें : बांदा हार्पर क्लब पर छापा, प्रशासन का तगड़ा एक्शन, 4 की सदस्यता खत्म, FIR के आदेश क्लब के कुछ सदस्यों ने नाम न छापने की...
बांदा हार्पर क्लब में घोटालेबाजी, सरकारी बिल्डिंग में बिना टेंडर किराये पर जिम, किनकी जेबों में किराया?

बांदा हार्पर क्लब में घोटालेबाजी, सरकारी बिल्डिंग में बिना टेंडर किराये पर जिम, किनकी जेबों में किराया?

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : अफसोस की बात है कि कुछ मठाधीशों के चलते बांदा का ऐतिहासिक हार्पर क्लब अपनी प्रतिष्ठा खो रहा है। कुछ लोग इस सरकारी भवन को बपौती मान बैठे हैं। हार्पर क्लब में लगातार नियम विरुद्ध काम सामने आ रहे हैं, जो इसकी गरिमा को प्रभावित कर रहे हैं। सोचिए 8 साल से हार्पर क्लब में एजीएम की मीटिंग नहीं कराई गई। सचिव पद का चुनाव 4-5 साल बाद कराया गया। यह मनमानी नहीं तो क्या है? अब इसी सरकारी हार्पर क्लब की बिल्डिंग के बड़े हिस्से में अवैध रूप से किराय पर जिम चलवाने का मामला सामने आया है। AGM मीटिंग, सचिव चुनाव से लेकर अवैध किरायदारी तक मनमानी सरकारी भवन को बिना टेंडर किराय पर किसने दिया, कौन लोग हैं जो वर्षों से जिम का किराया अपनी जेबों में रख रहे हैं? ऐसे तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जिम की आड़ में एक बड़ी घोटालेबाजी कई साल से चल है। यह सबकुछ प्रशासन को ग...
बांदा हार्पर क्लब, प्रशासन को गुमराह कर मनमानी का खेल, 2016 से नहीं हुई AGM मीटिंग, सचिव चुनाव भी..

बांदा हार्पर क्लब, प्रशासन को गुमराह कर मनमानी का खेल, 2016 से नहीं हुई AGM मीटिंग, सचिव चुनाव भी..

Breaking News, Feature, Today's Top four News, उत्तर प्रदेश, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा में ब्रिटिश काल में बने ऐतिहासिक भवन स्थित हार्पर क्लब कुछ लोगों की मनमानी और मठाधीशी के चलते अपनी गरिमा खो रहा है। 2016 के बाद से एजीएम मीटिंग नहीं कराई गई। सचिव पद का चुनाव 4-5 साल बाद कराया गया। क्लब में पुलिस रेड में जुआ पकड़ा गया। ये सब हाल तब है जब हार्पर क्लब एक संवैधानिक संस्था के अंतर्गत काम कर रहा है। इसकी अध्यक्ष खुद जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल हैं। दरअसल, बांदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाला यह क्लब वर्तमान में कुछ ऐसे लोगों के हाथों में खिलौना बनकर रह गया है, जो अधिकारियों को गुमराह करने की अच्छी काबलियत रखते हैं। 2016 के बाद नहीं हुई AGM मीटिंग, सचिव चुनाव भी कई साल बाद ऐसे लोग अधिकारियों के आगे-पीछे घूमकर उनको गुमराह करते हैं। फिर अपना उल्लू सीधा करते हैं। पूरे बाइलाज के नियमों को किनारे कर दिया गया है। इन्हीं लोगों की देन है कि कोरोना काल...