Friday, September 12सही समय पर सच्ची खबर...

Tag: 8 bike thieves

बांदा में चोरी की 8 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार, पुलिस भेज रही जेल

बांदा में चोरी की 8 बाइकों के साथ 6 गिरफ्तार, पुलिस भेज रही जेल

Breaking News, बांदा, बुंदेलखंड
समरनीति न्यूज, बांदाः जिले के गिरवां थाना क्षेत्र की पुलिस ने दावा किया है कि उसने खुरहंड चैराहे से चेकिंग के दौरान तीन बाइकों पर सवार छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि वे सभी बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। उनकी पहचान राजकुमार, संतू, बाबू, जन्नत निवासीगण ग्राम बहेरी (गिरवां), राजकुमार श्रीवास निवासी लालथोक अतर्रा तथा छंगू राजपूत निवासी पहाड़पुर के रूप में हुई। पुलिस का दावा, बेचने जा रहे थे बाइकें   पुलिस का कहना है कि सभी अभियुक्तों ने बाइकें चोरी की होने की बात कहते हुए बताया है कि वे लोग बाइकें बेचने जा रहे थे। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए लोगों के बताने पर उनके एक ओर साथी बहेरी के रहने वाले राजकुमार के घर से पांच और चोरी की बाइकें मिली हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। इस दौरान एसओ अरविंद त्रिवेदी, दरोगा रमाकांत शुक्ल, रवींद्र सिंह आदि की खास...