सीतापुर में अनियंत्रित रोडवेज बस ने लोगों को रौंदा, 3 की मौत
समरनीति न्यूज, सीतापुर : लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई। रोडवेज बस ने हाइवे पर कमलापुर में ठेला लगाए लोगों को रौंद दिया। इससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 3 लोगों की मौत हो गई।
रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार
वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। घटना के बाद रोडवेज बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं चालक की तलाश की जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों को सूचना पहुंची दी गई। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना का कारण जानने में जुटी है।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : यूपी में दो चरणों में निकाय चुनाव, 4 और 11 मई को मतदान-13 मई को परिणाम
ये भी पढ़ें : धोखाधड़ी : प्लाट बिक्री के नाम पर लाखों...