
पढ़िए ! बजट2024 पर बांदा के व्यापारियों और नेताओं का क्या है कहना..
मनोज सिंह शुमाली, बांदा : Budget2024 : केंद्र की मोदी सरकार-3 ने 23 जुलाई को अपना पहला बजट पेश किया है। उत्तर प्रदेश के बांदा के व्यापारी व नेता इसपर क्या राय रखते हैं। हमने यह जानने की कोशिश की। निष्कर्ष यही निकला कि लोगों ने इसे मिला-जुला माना है। हालांकि, कुछ लोग बजट से काफी उम्मीदें रखते हैं। वहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने इस बजट को कुर्सी बचाने वाला बताया है। नेताओं का कहना है कि आंध्र और बिहार को प्राथमिकता दी गई है। यूपी को किनारे कर दिया।
बजट पर कुछ ऐसी आईं प्रतिक्रियाएं
वरिष्ठ दवा व्यापारी अवधेश कपूर ने बजट को संतोषजनक बताया। कहा कि सरकार ने काफी सोच-समझकर ही बजट बनाया है। भले ही बुंदेलखंड के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं हुई। लेकिन आने वाले दिनों में बेहतर होगा। श्री कपूर ने कहा कि फिलहाल सरकार ने 7 चीजों पर कस्टम ड्यूटी घटाई है। कैंसर जैसी बीमारी की दवाओं की कीमतें कम...