Banda: बुंदेलखंड-झांसी के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सुपर स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें-आयुक्त ने दी हरी झंडी
समरनीति न्यूज, बांदा: रेल संरक्षा आयुक्त प्रणजीव सक्सेना का बांदा-डिंगवाही-खुरहंड रेलखंड का दो दिवसीय निरीक्षण पूरा हो गया। इस दौरान रेल संरक्षा आयुक्त श्री सक्सेना ने गहन परीक्षण किया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हिमांशु गोस्वामी और मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार के साथ नवनिर्मित दूसरी लाइन के कार्य के पूरा होने को हरी झंडी दिखाई।
बांदा-डिंगवाही-खुरहंड रेलखंड का दो दिन हुआ निरीक्षण
इससे पहले रेलवे स्टेशन पर संरक्षा संबंधित जांच की। पैनल, बैटरी कक्ष, ओएफसी कक्ष और रिले रूम संबंधित उपकरणों को जांचा। ऑन-ड्यूटी स्टाॅफ से संवाद कर उनके तकनीकी ज्ञान और संरक्षा मानकों को परखा।
उपकरणों की क्षमता-ट्रैक 120 किमी/घंटी की स्पीड भी परखी
बाद में अधिकारियों के साथ डिंगवाही से बांदा तक नवनिर्मित डाउन रेलवे लाइन का मोटरट्रॉली से निरीक्षण किया। ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्...









