
यूपी की बड़ी खबर: अखिलेश यादव ने 3 बागी विधायकों को सपा से निकाला..
मनोज सिंह शुमाली, लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव ने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। सपा मुखिया ने विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह और मनोज कुमार पांडेय को पार्टी से निकाल दिया है। यह जानकारी समाजवादी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर समाजवादी पार्टी की ओर से दी गई जानकारी
सोशल मीडिया के एक्स एकाउंटर पर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि विधायक अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह और मनोज कुमार पांडेय को " पार्टी से निकाला गया है। लिखा है कि उनकी सांप्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता और किसान विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी, कारोबारी विरोधी, नौकरीपेशा विरोधी और 'पीडीए विरोधी' विचारधारा के समर्थन करने के कारण" पार्टी से निष्कासित किया गया है।
विधायक अभय सिंह, मनोज पांडे और राकेश प्रताप सिंह को किया बाहर
बताते चले...