बिजनौर: कार में घुसी नील गाय.., अधीक्षण अभियंता और उनके ड्राइवर की मौत
समरनीति न्यूज, लखनऊ: बिजनौर में आज देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक नील गाय कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि नील गाय कार का शीशा तोड़कर भीतर घुस गई। इससे कार में सवार मेरठ में तैनात विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता और उनके ड्राइवर की मौत हो गई। बताते हैं कि अधीक्षण अभियंता विभागीय निरीक्षण के लिए नूरपुर गए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।
शनिवार शाम हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, शनिवार को मेरठ के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार विभागीय निरीक्षण के लिए नूरपुर गए थे। वहां से मेरठ लौट रहे थे। इसी बीच उनकी गाड़ी चांदपुर के बिराल गांव के पास पहुंची ही थी कि तभी एक नील गाय कार से टकराते हुए शीशा तोड़कर भीतक तक घुस गई।
नुरपुर से लौट रहे थे मेरठ
हादसे में अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार और उनकी सरकारी गाड़ी का चालक शादाब निवासी दिल्ली गेट, मेरठ गंभीर रूप से घायल हो गए। दो...









