Monday, January 13सही समय पर सच्ची खबर...

OYO में अनमैरिड कपल की नो एंट्री, यूपी के इस शहर में शुरूआत..

No entry for unmarried couples in OYO, started in Meerut city of UP

समरनीति न्यूज, लखनऊ: नए साल पर अनमैरिड कपल के लिए थोड़ी बेचैन कर देने वाली खबर आ रही है। OYO होटल्स में अनमैरिड कपल की एंट्री पर बेन लग गया है। अब जो अविवाहित प्रेमी जोड़े ओयो में रुकरने की योजना बना रहे थे, उन्हें इस खबर से धक्का लगना स्वभाविक है, लेकिन यह सच है। मेरठ में OYO होटल में अनमैरिड कपल को एंट्री बंद कर दी गई है। अनमैरिड कपल को अब ओयो में चेक-इन की इजाजत नहीं मिलेगी। अब सिर्फ पति-पत्नी को ही एंट्री मिलने वाली है। दरअसल, ओयो नई पाॅलिसी लाया है।

मैरिड कपल को ही OYO में ठहरने की इजाजत

नई पॉलिसी के अनुसार, चेक-इन के समय हर जोड़ों को अपने रिश्ते का वैध सर्टिफिकेट दिखाना होगा। फिर चाहे रूम की बुकिंग ऑनलाइन की गई हो या फिर ऑफलाइन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कंपनी का कहना है कि यह कदम स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए उठाया है। ओयो ने अपने पार्टनर होटलों को अधिकार दिया है कि वे अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को स्वीकार न करें।

मेरठ से शुरू हो रही कंपनी की नई पाॅलिसी

कंपनी ने मेरठ के होटलों में इस पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। कंपनी के उत्तर भारत के क्षेत्रीय प्रमुख पावस शर्मा का कहना है कि ओयो एक सुरक्षित और

ये भी पढ़ें: Oyo Hotel में कांड, वॉशरूम में युवती, कमरे में प्रेमी ने लगाई फांसी..

जिम्मेदार आतिथ्य सेवा देता है, हम व्यक्तिगत आजादी का सम्मान करते हैं, लेकिन स्थानीय कानून और सामाजिक समूहों की चिंताओं का भी ध्यान रखते हैं।

लंबे समय से मिल रही फीडबैक पर नई पाॅलिसी

यह पॉलिसी ओयो को लंबे समय से मिल रहे फीडबैक के कारण लागू की जा रही है। खासतौर पर मेरठ में सामाजिक समूहों और स्थानीय नागरिकों ने इस मुद्दे को उठाया है। अन्य शहरों से भी ऐसी मांगें आई हैं। कहा कि यह पहल पुरानी धारणा को बदलने के लिए है। साथ ही खुद को परिवारों, छात्रों, व्यवसाय, धार्मिक और अकेले यात्रियों के लिए सुरक्षित अनुभव कराने वाला ब्रांड है।

OYO होटल पर पुलिस रेड, आपत्तिजनक हाल में मिले कपल, 7 लड़कियों का रेस्क्यू, 4 गिरफ्तार