अमेठी में बड़ी वारदात, शिक्षक-पत्नी और दो मासूम बेटियों की गोली मारकर हत्या
समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अमेठी में बदमाशों ने गुरुवार देर शाम एक बड़ी सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। एक शिक्षक, उनकी पत्नी और दो मासूम बेटियों की घर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारे वारदात को देकर फरार हो गए। इलाके में दहशत फैल गई। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती ने वारदात पर सरकार को घेरा है। बदमाश पलभर में पूरा का पूरा परिवार खत्म कर गए।
घर में घुसकर बरसाईं गोलियां
जानकारी के अनुसार अमेठी के शिवरतनगंज इलाके में यह वारदात हुई। बताते हैं कि रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के सुदामापुर के रहने वाले शिक्षक सुनील कुमार (35) पुत्र रामगोपाल अपनी पत्नी पूनम (30), बेटी सृष्टि (6), बेटी लाडो (2) के साथ अमेठी के शिवरतनगंज क्षेत्र के अहोरवा भवानी कस्बे में किराये के मकान में रहते थे।
...









