
UP : प्रयागराज में पढ़ रही बांदा की छात्रा का शव उरई में मिला, कानपुर का युवक गिरफ्तार-पुलिस ने बताई यह वजह..
समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के बंगालीपुरा के रहने वाले रविकरन सिंह चंदेल की 23 वर्षी बेटी सोनाली सिंह प्रयागराज में रहकर पढ़ाई कर रही थी। पुलिस का कहना है कि मामले में छात्रा के पिता ने अपहरण का मुकदमा लिखाया था। इसके बाद कानपुर के कल्याणपुर के युवक शेखर शुक्ला को पकड़ा गया। उसने मृतका से प्रेम संबंधों की बात कही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
कानपुर के शेखर शुक्ला को बांदा पुलिस ने पकड़ा
जानकारी के अनुसार पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया है कि 18 अक्टूबर को प्रयागराज गई थी। 25 अक्टूबर की सुबह बेटी के मोबाइल पर काल की। फोन रिसिव नहीं हुआ। बेटी का भी फोन पलटकर नहीं आया। प्रयागराज में पता करने पर मालूम हुआ कि बेटी वहां नहीं है। काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने काॅल डिटेल पर आरोपी को पकड़ा
पिता ने 10 नवंबर क...